पहलू खान मामला : राजस्थान सरकार ने एसआईटी को जाँच करने के आदेश दिए,15 दिन में जाँच रिपोर्ट देनी होगी

मॉब लिंचिंग में पहलू खान मॉब लिंचिंग मुद्दे में सभी आरोपियों के बरी होने पर हुई किरकिरी के बाद राजस्थान सरकार ने एक बार फिर इसकी जाँच कराने की घोषणा कर दी है राजस्थान सरकार ने इस बार जाँच के लिए एसआईटी गठित करने की बात कही है मृतक पहलू खान को न्याय मिला हो या न मिला हो, किन्तु राजस्थान सरकार ने इस मुद्दे में जाँच का नया रिकॉर्ड अवश्य बना दिया है

हालांकि पहलू खान के बेटे ने एसआईटी के गठन पर रिएक्शन देते हुए बोला है कि इससे न्याय की उम्मीद बंधी है इस मुद्दे की जाँच के लिए गठित की गई एसआईटी अपनी जाँचरिपोर्ट 15 दिन में प्रदेश सरकार को सौंप देगी नितिन देव को एसआईटी का प्रमुख स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का डीआईजी नियुक्त किया गया है, जबकि प्रदेश के एडीजी अपराध बीएल सोनी जाँच पर नजर रखेंगे एसआईटी टीम में सीबीसीआईडी के एसपी समीर कुमार सिंह भी शामिल हैं

एसआईटी मुख्य रूप से पहलू खान मर्डर मुद्दे की जाँच में खामियों  मिलीभगत कर आरोपियों के बचाने वाले अधिकारियों की पहचान करेगी एसआईटी मुद्दे की पड़ताल में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की पहचान करने के साथ ही मौखिक  कागजी सबूत भी एकत्रित करेगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मुद्दे को लेकर देर रात तक सीएमसचिवालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button