पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की हालत गंभीर, बंद की हरकत शरीर ने, हालचाल जानने पहुंचे मंत्री…

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की हालत इन दिनों बेहद गंभीर है, जिसके चलते उन्हें राजधानी भोपाल के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ है, जिसके कारण उनकी हालत बेहद गम्भीर है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री की हालत के विषय में जानने के बाद उनके परिचित  प्रदेश के सभी बड़े-छोटे नेता-मंत्री उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं

इससे पहले बीते गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ, गौर का हाल जानने नर्मदा अस्पताल पहुंचे थे जिसके बाद शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री  वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी नर्मदा अस्पताल पहुंचकर गौर का हालचाल जाना शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि ‘मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम श्री बाबूलाल गौर जी का नर्मदा अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना आप शीघ्र स्वस्थ हों  हम सबको पूर्ववत अपना मार्गदर्शन प्रदान कर प्रदेश के विकास एवं उत्थान में सहयोग देते रहें, यही कामना ‘

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की आयु 89 साल है  वह इन दिनों फेफड़ों के इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं जिसके कारण उनकी हालत बेहद गंभीर है  उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है हालांकि, गौर के शरीर में अभी भी कोई हरकत नहीं हो रही है  वह बोलने में भी असमर्थ हैं वहीं बीते बुधवार को गौर की हालत गंभीर होने की वजह से सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी उड़ी थीं, किन्तु उनका इलाज कर रहीं डॉ रेणु ने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए गौर की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button