पांच दिन बाद डीजल के दामो में हुई कटौती, पेट्रोल के दामो में बनी रही स्थिरता

12 अगस्त से लगातार डीजल के दाम में स्थिरता रहने के बाद आज 17 अगस्त को कीमतों में कटौती देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के दाम आज फिर से स्थिर रखे गए हैं. आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. वहीं पेट्रोल के दाम में 11 अगस्त के बाद से लगातर स्थिरता देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में यही दशा देखने को मिल सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको पेट्रोल  डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे.

डीजल की मूल्य में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की मूल्य में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है. जिसके बाद नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.38, 67.76, 68.55  69.09 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. डीजल के दाम में यह कटौती 12 अगस्त के बाद देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में डीजल के दाम में  भी कटौती देखने को मिल सकती है.

पेट्रोल के दाम में लगातार स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम आज भी स्थिर रखे गए हैं. यानी जो दाम 11 अगस्त को थे वो आज भी चुकाने होंगे. 6 दिन के बाद भी पेट्रोल की मूल्य में किसी तरह का कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. जबकि 11 अगस्त को नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.99, 74.69, 77.65  74.78 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button