नया स्मार्टफोन Realme V25 हुआ लॉन्च ,जाने इसकी कीमत और फीचर के बारे मे

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : रियलमी ने अपनी V सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme V25 को लॉन्च कर दिया है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1999 युआन (करीब 24 हजार रुपये) है। फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 120Hz डिस्प्ले, 19जीबी तक की रैम और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं।

फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। फोन की खास बात है कि इसकी रैम को जरूरत पड़ने पर 19जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर किया जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मॉर्निंग स्टार (ग्रीन), पर्पल MSI और स्काई ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button