दाढ़ी-मूंछ के बालों को सफ़ेद होने से रोकने के लिए अपनाए ये तरीका

लाइफस्टाइल बदलने के कारण लोगों का बुढापा जल्दी आने लगा है  इसके इशारा मिलने लगे हैं, खासतौर से पुरुषों की दाढ़ी-मूंछ में सफ़ेद बालों का आना एक विकट समस्या हैउनकी दाढ़ी में सफ़ेद बाल पहले नज़र आने लगते हैं जो अच्छे नहीं लगते पुरुष की दाढ़ी-मूंछ उनकी शान होता है  इसमें सफ़ेद बाल का होना उन्हें कभी भी पसंद नहीं होता है लेकिन जो टिप्स हम देने जा रहे हैं उन्हें अनुसरण करेंगे तो दाढ़ी-मूंछ के बालों को सफ़ेद होने से रोका जा सकता है तो आइये जानते है उन तरीकों के बारे में

* पुदीने की चाय

पुदीने की चाय में आपके बालों को प्राकृतिक करने के नेचुरल गुण उपस्थित होते हैं  इसके अतिरिक्त यह सेहत रुप से भी बहुत उपयोगी है पुदीने की चाय का सेवन करने से आपके दाढ़ी मूछों के बाल अपने वास्तविक प्राकृतिक रूप में वापस आ जाते हैं

* आंवला रस

जिन व्यक्तियों को दाढ़ी पकने की समस्या हो तो वो इस समस्या से निजात पाने के लिए आमला के जूस का सेवन भी कर सकते हैं रोजाना आंवले के रस का सेवन करने से यह समस्या बिल्कुल ख़त्म हो जाती हैं

* फिटकरी  गुलाब जल

फिटकरी  गुलाब जल से बने पेस्ट को अपनी मूछ के बालों पर लगाकर आप मनचाहा रंग प्राप्त कर लंबे समय तक जवां बने रह सकते हैं इसके लिए फिटकरी को पीसकर इसके पाउडर को गुलाबजल के साथ मिलाकर मूछ पर लगा लें

Related Articles

Back to top button