तो इस वजह से प्यार का प्रतीक माना जाता हैं लाल गुलाब, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

प्रेम एक बेहद खूबसूरत एहसास है जिसे चाहकर भी शब्दों में उतनी ही खूबसूरती से नहीं बांधा जा सकता, जितना खूबसूरत यह खुद है. आज के युग में इसको जताने का तरीका बदल चुका है. आमतौर पर प्रेम को व्यक्त करने के लिये गिफ्ट्स, चॉकलेट्स, केक और लाल गुलाबों का प्रयोग किया जाता है. यह परम्परा आज से नही बल्कि राजा महाराजों के समय से चली आ रही है.

आज भी लोग गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा कभी है कि गुलाब को ही प्यार का प्रतीक क्यों माना जाता है? चलिए हम आपको बतातें हैं कि गुलाब को ही प्रेम का प्रतीक क्यों माना जाता है.

बल्कि लाल रंग का गुलाब एक ऐसा माहौल तैयार करता है जिससे भावनाएं ज्यादा सघन महसूस होने लगती हैं जैसे कि बसंत के मौसम में एहसास होता है हर फूल प्रेमियों के साथ प्रेम के लिए जी रहा है। हवाएं भी कुछ सरसराती हुई बहुत कुछ कह जाती हैं।

आज के दिन देश में भी गुलाब की मांग अच्छी- खासी बढ़ जाती है. दुकानों पर गुलाब खरीदने के लिए प्रेमियों की लाईन लग जाती है आपको बता दे की लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता हैं,

Related Articles

Back to top button