जून माह में तेज़ होगा नेशनल कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम, उपलब्ध होंगे 12 करोड़ वैक्सीन डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नेशनल कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत जून के महीने में करीब 12 करोड़ कोरोना की वैक्सीन डोज उपलब्ध होंगी. इसमें से करीब 6 करोड़ 9 लाख केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त दी जाएंगी.

इसलिए वैक्सीन रोलआउट के साथ ही ग्रामीण भारत में एक प्रभावी संचार और जागरूकता रणनीति अपनाने की ज़रूरत है ताकि वैक्सीन के बारे में समय पर सही और पारदर्शी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा सके.

राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों द्वारा सीधी खरीद के लिए 5 करोड़ 86 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध होगी. वहीं मई के महीने में करीब 8 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज उपलब्ध थी.

इससे वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट व आशंकाएं कम होगी, इसकी स्वीकृति ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेगी. तकनीक की चुनौतियों और भौगोलिक दृष्टि से मुश्किल क्षेत्रों को देखते हुए इस तरह की रणनीति को गांवों तक पहुंचाने के लिए एक विकेन्द्रीकृत दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button