असम के सोनितपुर में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 मापी गई

असम के सोनितपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 4.1 एक बताई गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक ये भूकंप रविवार दोपहर करीब 2:23 बजे आया.

आपको बता दें कि इससे पहले 27 अप्रैल को भी असम के सोनितपुर जिले में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे सड़कों और इमारतों में दरार आ गई थी। भूकंप सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर आया था.

उस वक्त लोगों ने भूकंप के झटकों को काफी देर तक महसूस किया था। इसके बाद 19 मई को असम के तेजपुर में और 10 मई को असम के नगांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

इससे किसी तरह के जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है. गौरतलब है कि मई के महीने में असम में कई बार भूकंप के हल्के झटे महसूस किए गए हैं.

धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर के नाम से जाना जाता है. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है. इसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button