कोरोना संकट के बाद अब बाढ़ से तबाह हुआ चीन, आपदा में 10 लोग लापता व 12 की मौत

दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग लापता हैं।

सोमवार की खबर में बताया गया कि बाढ़ से राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने के बाद गाओयांग उपजिले में दो वाहन नदी में बह गए जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए।

काउंटी सरकार ने बताया कि सिचुआन की मियानिंग काउंटी में शुक्रवार और शनिवार को तूफान के बाद बाढ़ आई और यीहाई बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है। बाढ़ से क्षतिग्रस्त राजमार्ग के पास नदी में दो वाहन डूब गए। उस इलाके से 7,705 लोगों को निकाला गया है।

मूसलाधार बारिश से यीहाई और गाओयांग में स्थानीय सड़कों के टूट जाने और घरों एवं फसलों को हुए नुकसान से 9,880 लोग प्रभावित हुए हैं। यहां से कुल 7,705 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

 

Related Articles

Back to top button