दुनियाभर में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, अबतक एक करोड़ से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ की सख्या को पार कर गई है जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्राजील से एक दिन में 46,800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं अमेरिका में 44,400 और भारत में करीब 20,000 मामले सामने आए हैं। हालांकि अमेरिका में संक्रमण के सबसे ज्यादा 25,48,143 मामले हैं।

वहीं जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.02 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 500,000 से अधिक हो गई हैं।

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना का संक्रमण दुनियाभर के देशों में तेजी से फैल रहा है.करीब 25 लाख नागरिक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि अमेरिका में कोरोना  संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 40,000 नए मामले सामने आए हैं.

Related Articles

Back to top button