इस राज्य के सीएम ने कोरोना संकट में जनता से प्लाज्मा डोनेट करने का किया अनुरोध

कोरोना वायरस के इलाज में प्लाज्मा थेरपी कारगर हो सकती है, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका इशारा दिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली के 4 मरीजों पर इसका प्रयोग किया गया जिसके नतीजे अच्छे आए हैं।

उन्होंने कहा कि भी” इससे काफी तेजी से आराम होता दिख रहा है। आज दिल्ली में बेड्स की कमी नहीं है। अभी हमारे पास 13500 बेड है जिसमें से 6000 भरे हुए हैं 7500 खाली हैं।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक बनाने जा रहे हैं। देशभर में ये पहला प्लाज्मा बैंक होगा। मैं ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील करता हूं। केजरीवाल ने कहा कि यह ‘प्लाज्मा बैंक’ दिल्ली में लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपके आने-जाने और टैक्सी का खर्चा सरकार देगी बस आप प्लाज्मा दान करने के इच्छुक हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button