ऑनलाइन पासवर्ड को करें सुरक्षित, इन पर है हैकर्स की ‘नजर’

हैकर्स की नजर आपके पासवर्ड पर है। आपको कुछ-कुछ दिनों और महीनों के अंतराल पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। ताकि आपके सारे पर्सनल जरुरी दस्तावेज और ऑनलाइन पासवर्ड के सुरक्षित रहे। दरअसल टेक्नोलॉजी के साथ-साथ चोर और हैकर भी एडवांस होते जा रहे हैं। लिहाजा पासवर्ड बनाते समय आपको सतर्क रहना चाहिए। वरना कोई शातिर हैकेर बस एक क्लिक से आपके जरुरी दस्वाजेट के साथ साथ आपके सारे डाटा, निजी और गोपनिय दस्तावेजों पर हाथ साफ कर सकता है। आपको बात दें कि इस साल एक ऐसी लिस्ट जारी की गई है जिसमें दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड लिखे हैं। यानी ये ऐसे पासवर्ड हैं जिन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है। तो अगर आप भी ऐसे ही कोई पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसे तुरंत बदल दें। नहीं तो आपका कोई पर्सनल डाटा किसी हैकर के हाथों में जा सकता है।

दरअसल पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी स्प्लैश आईडी ने इस साल के 100 ऐसे पासवर्ड की लिस्ट जारी की जिन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है। इन खराब पासवर्ड में सबसे ऊपर ‘123456’ है। दूसरा सबसे खराब पासवर्ड ‘password’ है,  लोग समझते हैं की ये कोई हैक नहीं कर सकता लेकिन ये पासवर्ड सबसे आसानी से हैक होते हैं। ये दोनों पासवर्ड टॉप पर हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर्स पासवर्ड को लेकर लगातार चेतावनी देते रहे हैं। इसके बावजूद दुनिया भर में लाखों लोग अपने ई-मेल, स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर और दूसरे डिवाइसेज को प्रोटेक्ट करने के लिए कमजोर और आसानी से पता लगाए जा सकने वाले पासवर्ड रख रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button