ऑक्सफोर्ड और सीरम इंस्टीट्यूट ने कोरोना वैक्सीन को लेकर दी बड़ी खुशखबरी, दिसंबर तक तैयार…

कोरोना वैक्सीन को लेकर एक राहत की खबर है। पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की ओर से विकसित की जा रही वैक्सीन के दिसंबर तक 30-40 लाख डोज तैयार हो जाएंगी।

दुनिया की सबसे बड़ी टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला ने कहा कि परीक्षण के काफी सकारात्मक नतीजे मिले हैं और इस बारे में वह बहुत ज्यादा खुश हैं। सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया ही ऑक्सफोर्ड के शोधकर्त्ताओं के साथ करार कर रही है।

कोरोना वायरस वैक्सीन को बनाने में भारतीय कम्पनी सीरम की भी अहम भूमिका रहेगी। सीरम दुनिया में दवा बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी के CEO अदार पूनावाला ने कहा कि,” कंपनी एक हफ्ते के अंदर इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने का लाइसैंस लेने के लिए भारतीय दवा नियामक को अर्जी देगी।” सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि, ” संभावित वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की भारत में कीमत लगभग 1,000 रुपए होगी। “

Related Articles

Back to top button