लॉकडाउन में फ्लाईओवर पर हवा की स्पीड में बाइक चलाना इस युवक को पड़ा भारी, हुआ ये…

बेंगलुरु में लॉकडाउन के दौरान एक फ्लाईओवर पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बाइक को चलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स ने अपनी इस लापरवाही का वीडियो बड़े शौक से सोशल मीडिया पर डाला था जिसकी वजह से उसे अब जेल की हवा खानी पड़ रही है.

यह युवक शहर के इलेक्ट्रॉनिक सिटी फ्लाईओवर पर अपनी सुपरबाइक यामाहा आर1 (Yamaha R1) पर करीब 300 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रहा था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया.

बेंगलुरु पुलिस ने एक पोस्ट करके जानकारी दी है कि इस बाइक को ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया गया है. सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह व्यक्ति गति बढ़ाते हुए 299 किमी/घंटा तक पहुंच जाता है. किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया. यही से उसका यह वीडियो वायरल हो गया और पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने इस व्यक्ति को ट्रेस करके गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button