एलन मस्क ने स्पेस में मचाया तहलका, स्पेस एक्स के विमान ने 4 अंतरिक्ष यात्रियों को कराया टूर

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने एक और बड़ा कमाल किया है। एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का विमान चार अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस से लेकर धरती पर लौट आया है।

रविवार रात को स्पेस एक्स के विमान से चारों अंतरिक्ष यात्री रात के वक्त धरती पर लौट आए हैं, जिसका वीडियो स्पेस एक्स कंपनी ने ट्विटर पर शेयर किया है। स्पेस एक्स के विमान से पहले नासा का पहला विमान 27 दिसंबर 1968 को पहली बार रात के वक्त ही समुन्द्र में उतरा था।

इनमें से एक का कहना है, ‘मैं काफी भारी महसूस कर रहा हूं.’ ये चारों 2 मई तो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से वापस धरती पर लौटे हैं. सभी स्पेसएक्स के विमान से फ्लोरिडा के पनामा शहर के तट के पास मैक्सिको की खाड़ी में रात के समय उतरे.

अब इन्होंने एक दिन पहले अपने अनुभव साझा किए हैं. क्रू-1 नामक ग्रुप के अंतरिक्षयात्रियों में से एक विक्टर ग्लोवर ने गुरुवार को कहा कि एक वक्त तो ऐसा भी आया, जब उन्होंने खुद से सांस लेने को कहा. 167 दिन की ये यात्रा इसलिए भी खास थी क्योंकि ये अमेरिका का अब तक का सबसे लंबा (Long Mission of NASA) मिशन था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button