जुर्म की दुनिया के बेताज बादशाह छोटा राजन ने आज Delhi AIIMS में ली आखरी साँस, कोरोना से हुआ निधन

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई है। छोटा राजन को पिछले दिनों कोविड संक्रमण से इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छोटा राजन को तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान कोरोना हो गया था।

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था। कई दिनों तक उसकी हालत स्थिर बनी हुई थी

छोटा राजन काफी समय से तिहाड़ जेल में बंद था. तिहाड़ जेल में ही वो कोरोना से संक्रमित हो गया था. कोरोना से तबियत बिगड़ने पर उसको दिल्ली स्थित एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी आज मौत हो गई.

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने 26 अप्रैल को एक केस की सुनवाई के दौरान बताया था कि छोटा राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर पेशी के लिए नहीं लाया जा सकता। इसकी वजह यह है कि उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और अस्पताव में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button