ईरान के वाणिज्य दूतावास में घुसे प्रदर्शकारी

इराक के दक्षिणी शहर बसरा में शुक्रवार को ईरान के वाणिज्य दूतावास में दर्जनभर प्रदर्शनकारी घुस आए  इमारत में आग लगा दी खबर एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस हमले से पहले ईरानी कर्मचारियों को इमारत से दूर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया   इराक के विदेश मंत्रालय ने बाद में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “यह अस्वीकार्य घटना है  राष्ट्र के राजनयिक मिशनों के लिए आतिथ्य के अनुरूप नहीं है ”

Image result for ईरान के वाणिज्य दूतावास में घुसे प्रदर्शकारी

इराक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद माहजूब ने कहा, “राजनयिक मिशनों को निशाना बनाना इराक के अन्य राष्ट्रों से संबंधों को नुकसान पहुंचाता है  यह प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी  पानी जैसी उनकी जरूरतों की मांग से संबद्ध नहीं है ”

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की तरफ बढ़ा था प्रदर्शनकारियों का काफिला
सूत्र के मुताबिक, प्रदर्शनकारी अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर भी बढ़े थे लेकिन चाकचौबंद सुरक्षा बंदोवस्त की वजह से वे इस कोशिश में पास नहीं हुए सूत्र ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने ईरान समर्थित असेब अहल अल-हक गुट के मुख्यालय पर भी हमला किया  मध्य बसरा के बारेहा एरिया में इसकी इमारत में आग लगा दी

ईरान ने की हमले की निंदा
ईरान के विदेश मंत्रालय ने इराक के बसरा शहर में वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी ने बोला कि हालांकि किसी भी कर्मचारी को चोट नहीं पहुंची है ईरान के प्रवक्ता ने मांग की कि इराकी गवर्नमेंट ईरान के राजनयिक मिशनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले  इस गंभीर क्राइम के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें दंड़ित करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button