आईसीसी ने लिया एक बड़ा फैसला अब बॉल को चमकाने के लिए नहीं होगा इसका प्रयोग

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) कमेटी ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग रोकने का सुझाव दिया है।

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कोरोनावायरस के कारण मैच के दौरान बॉल को चमकाने के लिए लार के प्रयोग पर रोक लगा दी है. हर टीम को एक पारी में दो बार चेतावनी दी जाएगी. तीसरी बार में पेनाल्टी के तौर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाएंगे.

अनिल कुंबले की अगुवाई में ICC पैनल ने कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए सर्वसम्मति से गेंद को चमकाने के इस पुराने तरीके को रोकने पर सहमति जताई है।

भुवनेश्वर ने एक वेबिनार में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि बॉल को चमकाने के लिए आईसीसी कोई आर्टिफिशियल वस्तु लेकर आएगी. आपको इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता तब होगी, जब इंग्लैंड जैसी स्विंग कंडिशन में बॉलिंग करेंगे. स्पिनर्स को भी इसकी बहुत आवश्यकता होगी.’’

Related Articles

Back to top button