आगामी हफ्ते में सीमित दायरे में कारोबार करेगा शेयर बाज़ार व इस दिन रहेगा बंद

घरेलू शेयर मार्केट के आगामी हफ्ते में सीमित दायरे में कारोबार करने की आसार है. वैश्विक रुख के साथ टीसीएस, इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से मार्केट की चाल तय होगी. मार्केट के जानकारों ने इस संबध में जानकारी दी है. अगले हफ्ते मंगलवार को दशहरा के मौके पर शेयर मार्केट बंद रहेंगे.


कंपनियों के तिमाही नतीजे होंगे जारी

एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यकारी ऑफिसर (सीईओ) मुस्तफा नदीम ने कहा, ‘‘हम कंपनियों के तिमाही नतीजों के दौर की तरफ बढ़ रहे हैं. अगले हफ्ते आने वाले टीसीएस, विप्रो  इंफोसिस के तिमाही नतीजों से बहुत ज्यादा इशारा मिलेंगे. कुछ विशेष क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.’’

अमरीका-चीन के व्यापार पर भी निर्भर करेगा व्यापार

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘व्यापार मोर्चे पर अमरीका-चीन के बीच चल रही वार्ता पर भी मार्केट की नजर रहेगी.’’ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के तिमाही नतीजे बृहस्पतिवार  इंफोसिस के परिणाम शुक्रवार को आएंगे.

औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों रहेगी नजर

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक मोतीलाल ओसवाल ने बोला कि निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं  तिमाही नतीजों पर उनकी नजर रहेगी. आसार है कि शेयर मार्केट सतर्क रुख अपनाएगा  सीमित दायरे में रहेगा. शेयर मार्केट के अगले शुक्रवार को आने वाले औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर नजर रखने की आसार है.वैश्विक मोर्चे पर, निवेशक फेडरल ओपन बाजार कमेटी (एफओएमसी) के बुधवार को जारी होने वाले ब्योरे पर भी नजर रखेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button