अगर नही रहना चाहते सिंगल तो भूल से भी न करे ये कार्य…

कुछ लोग हमेशा अपने अकेलेपन का दुख रोते रहते हैं.  अधिकतर लोगों को खुद के सिंगल होने के वास्तविक कारणों का पता नहीं होता है. हालांकि अगर कुछ बातों का ख्याल रखें तो आपका अकेलापन दूर होने कि सम्भावना है. इसके लिए आपको बहुत कुछ करना नहीं है, बस जो वस्तु आप करते हैं उन्हें कम करना होगा. तो आइए जानते हैं आखिर किस तरह आप सिंगल से मिंगल हो सकते हैं.
अपनी इच्छाओं पर कम ध्यान दें हम सभी की कुछ ना कुछ इच्छाएं होती हैं जो स्वभाविक है. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हमारी हर बात ठीक हो. हमारी हर ख़्वाहिश हमारे लिए लाभकारीहो, ऐसी कोई महत्वपूर्ण भी नहीं है. सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचना एक नुकसान यह भी है कि हम इसकी अनंत सीमाओं में कहीं खो जाते हैं.
सुनें तो केवल रिएक्शन देने के लिए नहीं कुछ लोगों की आदत होती है कि वह दूसरों की बातें इसलिए सुनते हैं ताकि जवाब दे सकें. लेकिन ऐसा महत्वपूर्ण नहीं है कि जो शख्स आपको बात बता रहा हो वह आपसे सलाह मांग रहा हो. कभी-कभी लोग बस ऐसे ही अपनी बातें बताते हैं. उन पर केवल सुनने तक का ही ध्यान देना चाहिए. कई बार कुछ लोगों की ख़्वाहिशहोती है कि वह अपनी दिल की सारी बात किसी से कहें  मन हल्का करें. उन्हें किसी सलाह की आवश्यकता नहीं होती है ना ही किसी फैसला की. इसलिए अगर आप किसी के साथ समय बिताना चाहते हैं को उनके दिल की बात सुनिए.
अपने बारे में नहीं दूसरों के बारे में भी सोचें केवल अपने बारे में सोचना बंद करें. ऐसा बिल्कुल मत सोचिए कि संसार में आप ही सबसे जरूरी हैं. अब आप दो हैं  दोनों की जिंदगी साझा है.जब आप किसी संबंध में होते हैं तो दूसरे की भावनाओं को अच्छी तरह समझते हैं. आप एक-दूसरे की दिल की गहराइयों से जुड़े होते हैं. आपको यह जानने  समझने की आवश्यकताहोती है कि अब आपकी जिंदगी किसी दूसरे के साथ जुड़ी हुई है.
स्वार्थी होना छोड़ें अधिकांश लोगों को लगता है कि रिलेशनशिप में होने के बावजूद भी खुद में किसी तरह की परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है. वो संबंध में किसी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं होते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा ही तो आपको अपने संबंध को लेकर अधिक विचारवान होने की आवश्यकता है. आपको अपने साथी की इच्छाओं को ज्यादा महत्व देना होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button