राज्यपाल से मिलेकर गृहमंत्री ने की यूपी के हालातों पर चर्चा

लखनऊ ()। लखनऊ दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को यूपी के राज्यपाल राम नाईक से मिलने राजभवन पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर गम्भीर चर्चा भी हुईं, हालांकि राजभवन ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है।
जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने केंद्रीय गृहमंत्री को प्रदेश के ताजा हालातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही नाईक ने उन्हें मुजफ्फरनगर दंगों पर आई जस्टिस सहाय की जांच रिपोर्ट के बारे में भी बताया। राज्यपाल ने राजनाथ सिंह को जानकारी दी कि मुजफ्फरनगर दंगे पर न्यायमूर्ति (अवकाश प्राप्त) विष्णु सहाय द्वारा 23 सितम्बर को प्रस्तुत न्यायिक जांच रिपोर्ट प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समुचित कार्रवाई के लिए 24 सितम्बर को भेज दी गई है। राज्यपाल ने राजभवन की ओर से राष्ट्रपति को मान्यता के लिए भेजे गए विधेयकों की जानकारी भी गृहमंत्री को दी।
उल्लेखनीय है कि जो विधेयक राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति को संदर्भित किए जाते हैं, उसे राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा गृह मंत्रालय भेजा जाता है। गृह मंत्रालय उन विधेयकों को संबंधित मंत्रालयों को अलग-अलग भेजकर परीक्षण कराता है।

Related Articles

Back to top button