मालदीव-श्रीलंका के पास हिंद महासागर में गिरा चीन का अनियंत्रित रॉकेट, भारत को होगा नुक्सान ?

चीन के सबसे बड़े रॉकेट ‘लांग मार्च 5बी'(Long March 5B) का मलबा आज धरती पर गिरा। चीन ने कहा कि चीन के सबसे बड़े रॉकेट के अवशेष हिंद महासागर में गिरे हैं। चीनी मीडिया के अनुसार, चीन के सबसे बड़े रॉकेट के अवशेष रविवार को हिंद महासागर में गिरे। उन्होंने कहा कि रॉकेट का ज्यादातर मलबा पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने पर नष्ट हो गया।

चीन के साथ-साथ अमेरिकी मिलिट्री डाटा का इस्तेमाल करते हुए अंतरिक्ष की हलचलों पर नजर रखने वाले ‘स्पेस ट्रैक’ ने भी रॉकेट के पृथ्वी के वायुमंडल में आ जाने की पुष्टि की है। स्पेस ट्रैक ने यूएस स्पेस फोर्स के एक स्कॉवडर्न के हवाले से ट्वीट कहा, ‘हमें लगता है कि रॉकेट हिंद महासागर में गिर गया है लेकिन हम @18SPCS से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं।’

बहरहाल, पहले की अटकलों के अनुसार मौजूदा रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी के मेक्सिको, मध्य अमेरिका, करेबियाई द्वीप, वेनेजुएला, दक्षिण यूरोप, उत्तर या मध्य अफ्रीका, मध्य पूर्व, दक्षिण भारत या ऑस्ट्रेलिया में गिरने की आशंका जताई जा रही थी। यह रॉकेट करीब 100 फुट लंबा और 16 फुट चौड़ा था।

Related Articles

Back to top button