दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में इन देशों से आए सबसे ज्यादा कोरोना केस, 8.40 लाख लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. लेकिन दुनिया के दो देश अमेरिका और ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ पार पहुंचने वाली है. दुनिया के 40 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका और ब्राजील में ही हैं. कोरोना से 36 फीसदी मौतें भी इन्हीं दोनों देशों में हुई है.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 61 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 47 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 48 हजार मामले आए हैं. हालांकि इन दिनों दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं.

अमेरिका: केस- 6,094,555, मौतें- 185,873

ब्राजील: केस- 3,812,605, मौतें- 119,594

भारत: केस- 3,461,240, मौतें- 62,713

रूस: केस- 980,405, मौतें- 16,914

पेरू: केस- 621,997, मौतें- 28,277

साउथ अफ्रीकाः केस- 620,132, मौतें- 13,743

कोलंबिया: केस- 590,520, मौतें- 18,767

मैक्सिको: केस- 579,914, मौतें- 62,594

स्पेन: केस- 455,621, मौतें- 29,011

चिली: केस- 405,972, मौतें- 11,132

Related Articles

Back to top button