किसानों को सही दाम पर मिलेगा बीजः आदित्य यादव

पीसीएफ गोदामों की देखरेख एनसीडीसी नयी दिल्ली की सहायता से होगा

लखनऊ । यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (पीसीएफ) मुख्यालय में सभापति आदित्य यादव ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक की। बैठक में पिछली योजनाओं के कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा प्रदेश के किसानों को कृषक सेवा केन्द्रों के माध्यम से उचित मूल्य पर उर्वरक एवं बीज देने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पीसीएफ के सभापति आदित्य यादव ने यह भी कहा कि कृषि निवेश की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है। कोरियर डाक व्यवस्था के मद में पीसीएफ की बकाया धनराशि की वसूली सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मेरठ के पीसीएफ की सम्पत्तियों के विकास की प्रगति की समीक्षा की गई तथा एनसीडीसी नई दिल्ली की सहायता से पीसीएफ के गोदामों के रख रखाव का निर्णय लिया गया है। इस दौरान कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा गबन अपहरण किए जाने की स्थिति में वसूली के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में पीसीएफ ब्रांड, डीएपी आयातित करने की कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button