योगी सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी का मंत्री पद से इस्तीफा

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लखनऊ आए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सीएम योगी को पंचायती राज मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया।

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लखनऊ आए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सीएम योगी को पंचायती राज मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष का पद मिलने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष बनने के पहले से भूपेंद्र सिंह चौधरी पंचायती राज मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। प्रदेश अध्यक्ष बन कर लखनऊ पहुंचे भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सीएम योगी ने मिलकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब भूपेन्द्र सिंह चौधरी सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष के पद पर तैनात रहेगें।

ये भी पढ़े

CM योगी ने परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए अफसरों को दिए निर्देश

प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी कल सोमवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लखनऊ के बीजेपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होनें मीडिया से बात करते हुए कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हम लोग मेहनत से चुनाव लड़ते हैं, हम लोग पुराने कार्यकार्ता हैं। बीजेपी में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है। प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी को लेकर उन्होने कहा कि यूपी जैसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी मिली है। आप सबकी ताकत से ही बीजेपी आगे बढ़ेगी। मैंने ही नहीं सबने अच्छा काम किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button