Yamaha MT 15 मोटरसाइकिल के दाम में बढ़ोतरी, जानिये क्या हुई कीमत

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल: यामाहा ने हाल में अपनी बाइक Yamaha R15 V3 के दाम बढ़ाए हैं। अब कंपनी ने भारत में Yamaha MT 15 मोटरसाइकिल के प्राइस बढ़ा दिए हैं। बाइक में कोई कॉस्मेटिक या मैकेनिकल अपडेट्स नहीं किए गए हैं। यामाहा एमटी 15 बाइक मैटेलिक ब्लैक, डार्क मैट ब्लू और आइस फ्लूओ-वर्मिल्यन इन 3 कलर ऑप्शन में आती है।

 

 

 

यामाहा MT 15 बाइक के मैटेलिक ब्लैक और डार्क मैट ब्लू कलर ऑप्शन की कीमत पहले 1,40,900 रुपये थी। अब इन कलर ऑप्शंस की कीमत अब 1,45,900 रुपये हो गई है। इन दोनों कलर वेरियंट के दाम में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, आइस फ्लूओ-वर्मिल्यन कलर ऑप्शन की कीमत 4,000 रुपये बढ़ी है। अब इस कलर ऑप्शन की कीमत भी 1,45,900 रुपये हो गई है।

 

 

यामाहा MT 15 बाइक में 155cc का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन VVA टेक्नोलॉजी के साथ आता है। बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यामाहा की इस बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर है। बाइक में डिजिटल क्लॉक और डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। यामाहा MT में LED हेडलाइट, पोजिशन लाइट और ब्रेकलाइट दी गई है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button