UPSC ही नहीं इन परीक्षाओं की भी कल्याण योजना में मिलती है, फ्री कोचिंग, जानें कौन-कौन सी हैं

यूपी सरकार की ओर से संचालित की जा रही फ्री कोचिंग स्कीम के तहत कई प्रतियोगी और एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराई जाती है

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

दिल्ली : उत्तर प्रदेश पीसीएस 2022 का परिणाम आने के साथ ही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एक बार फिर से चर्चा में है। जानकरी के अनुसार आए नतीजों में इस योजना के तहत कोचिंग कर तैयारी करने वाले कई अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आर्थिक रूप में कमजोर मेधावियों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है।

इसके लिए पात्र अभ्यर्थी मुफ्त में कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं।आइए जानते हैं कि इस योजना के तहत किन- किन प्रवेश परीक्षा की मुफ्त में कोचिंग दी जाती है। इस योजना के तहत यूपीएससी, यूपीपीएससी ही नहीं बल्कि कई और प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं की मुफ्त में तैयार कराई जाती है। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित की जा रही है।

क्या है सीएम कल्याण योजना ?

सीएम अभ्युदय योजना की शुरुआत 2021 में की गई। यह यूपी सरकार की ओर से चलाई जाने वाली नि:शुल्क कोचिंग योजना है। यहां यूपीएससी, यूपी-पीएससी प्री, मेंस और इंटरव्यू की अलग-अलग तैयारी की व्यवस्था है। वहीं एनडीए, सीडीएस, जेईई, नीट, टीईटी, बैंकिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी बिल्कुल मुफ्त में कराई जाती है। सरकार का प्रयास है कि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी युवा पढ़ाई में पीछे न रह पाए।

इस तरह कराई जाती है तैयारी

इस पोर्टल पर बड़ी संख्या में IAS, IPS, IFS और विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट ने खुद को पढ़ाने के लिए रजिस्टर्ड कर रखा है, जो छात्र सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्हें लाइव और वर्चुअल क्लासेज के जरिए रजिस्टर्ड अफसर और सब्जेक्ट एक्सपर्ट ही पढ़ाते हैं। सभी मंडलायुक्त इस योजना का पर्यवेक्षण करने के लिए जिम्मेदार हैं।  उन्हीं की देखरेख में लाइव क्लासेज राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चलाने की व्यवस्था है।

कैसे मिलता है एडमिशन ?

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.abhyuday.up.gov.in पर विजिट करेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और कोर्स का चयन करें।
  • अपने पसंद के कोर्स पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और सभी विवरण दर्ज करें।
  • शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।

आवेदन के लिए क्या चाहिए डाक्यूमेंट्स ?

  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण की तिथि
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रामाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी
  •   ध्यान रहे, जब भी रजिस्ट्रेशन करने बैठें तो इन सभी डाक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी भी साथ रखें। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपना ही दें। किसी और का नहीं। रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी, पासवर्ड और एप्लीकेशन फॉर्म प्रति को संभल कर रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button