UP : 23 IPS अफसरों के हुए तबादले, कई अहम विभागों में बड़ी उलटफेर

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में कानून व्यवस्था के दुरुस्तीकरण और आम जनता के लिए सुलभ न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐसी प्रशासनिक कार्रवाइयों का सिलसिला आए दिन देखने को मिलता रहता है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में शासन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार बड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में सोमवार देर शाम प्रदेश के पुलिस महकमे में शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. रविवार को यूपी प्रशासन द्वारा 23 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में कानून व्यवस्था के दुरुस्तीकरण और आम जनता के लिए सुलभ न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐसी प्रशासनिक कार्रवाइयों का सिलसिला आए दिन देखने को मिलता रहता है। गौरतलब हो कि ये प्रशासनिक तबादलों की प्रक्रिया सीधे शासन स्तर से की जाती है लिहाजा अफसरों के लिए ये प्रक्रिया एक अप्रत्याशित शीर्ष प्रशासन का फैसला होता है।

Also Read-

Gorakhpur में आज होगा देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, शहीदों के सम्मान में मनाया जायेगा कार्यक्रम !

इन IPS अफसरों के हुए तबादले

.सर्वानंद यादव एसपी ट्रैफिक निदेशालय बने
.रमेश गुप्ता एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ बने
.राजेश यादव एसपी साइबर क्राइम लखनऊ
.बबिता साहू एसपी डीजीपी हेड क्वार्टर बनीं
.लाल साहब यादव एसपी EOW लखनऊ बने
.ओम प्रकाश यादव सेनानायक एसएसएफ लखनऊ
.महात्मा प्रसाद एसपी एससीआरबी लखनऊ बने
.बीपी अशोक एसपी खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ बने
.अरविंद मिश्रा एसपी इंटेलिजेंस कानपुर नगर बने
.अनिल कुमार सिंह सेनानायक 28वीं वाहिनी PAC इटावा
.श्रवण कुमार सिंह पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट
.हफीजुर्रहमान एसपी EOW कानपुर नगर बने
.केशव चंद्र गोस्वामी एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ
.राजधारी चौरसिया एसपी EOW लखनऊ बनाए गए
.प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट
.राजेश कुमार एसपी विशेष जांच लखनऊ बनाए गए
.गिरिजेश कुमार एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बने
.शैलेंद्र कुमार राय एसपी एलआईयू आजमगढ़ बने
.शिवाजी पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बने
.आदित्य शुक्ला एसपी विजिलेंस लखनऊ बनाए गए
.प्रेमचंद्र एसपी भर्ती बोर्ड लखनऊ बनाए गए
.चंद्र प्रकाश शुक्ला एसपी कोऑपरेटिव लखनऊ
.दयाराम एसपी भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ बने.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button