TMC नेताओ ने राष्ट्रपति से मिलकर साॅलिसिटर जनरल तुषार मेहता को हटाने की मांग की, जानिए क्या है पूरा मामला

 


स्टार एक्सप्रेस डिजिटल :  राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद महुआ मोइत्रा ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी नारदा मामले में आरोपी हैं और उन पर धोखाधड़ी, अवैध रिश्वत सहित कई गंभीर आरोप हैं।  सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को पद से हटाने की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया कि तुषार मेहता ने बीजेपी नेता और नारदा घोटाले के आरोपी शुभेंदु अधिकारी से कथित तौर पर मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि यह प्रोफेशनल मिसकंडक्ट का मामला है, लिहाजा सॉलिसिटर जनरल के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

 

 

 

 

तृणमूल कांग्रेस सांसद शुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि एक ऐसा मामला जिसमें खुद तुषार मेहता वकील के तौर पर पेश हो रहे हैं तो उस मामले के एक प्रमुख आरोपी से मिलना सॉलिसिटर जनरल के वैधानिक कर्तव्यों के साथ सीधे तौर पर हितों के टकराव है। इसलिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल के पद से हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

 

 

 

 

तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से मांग की है कि अगर वह यह कह रहे हैं कि उन्होंने शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात नहीं की और शुभेंदु उनके घर के भीतर पहुंचे जरूर लेकिन कुछ देर रुकने के बाद उनसे बिना मुलाकात की वहां से चले गए, तो तुषार मेहता को इस बाबत सीसीटीवी फुटेज जारी करना चाहिए जिससे कि सच्चाई सामने आ सके।

 

 

 

 

इसके पहले सांसद डेरेक ओब्रायन, महुआ मोइत्रा और सुखेंदु शेखर रॉय ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सॉलिसिटर जनरल को हटाने की मांग की थी। पत्र में कहा गया था कि मीडिया में वीडियो सहित तमाम खबरें आई है कि शुभेंदु अधिकारी ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। शुभेंदु अधिकारी गुरुवार यानी 1 जुलाई को दिल्ली आये थे और इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी उसके बाद वो सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता के घर जाते हुए नजर आए थे जिसको लेकर तृणमूल कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button