सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिये क्या है आजका ताजा रेट

बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 901 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 2363 रुपये प्रति किलोग्राम की साप्ताहिक उछाल रही। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी रही।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. भारत में शादियों के सीजन चल रहा है। जिसकी वजह से गोल्ड की डिमांड बढ़ी है। बढ़ती मांग के बीच भारत में सोने पर मिलने वाली छूट अपने निचले स्तर पर आ गई हैं। समाचार एजेंसी रॅायटर्स के अनुसार घरेलू विक्रेताओं ने 12 डॅालर ऑउंस की छूट दिया था। जोकि पिछले सप्ताह 40 डॅालर से कम है। बता दें, भारत में सोने की कीमतों में 10.75% आयात शुल्क और 3% जीएसटी भी शामिल होता है।

कैसा रहा है बीता सप्ताह?

वैश्विक बाजार की जबरदस्त तेजी की बदौलत बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 901 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 2363 रुपये प्रति किलोग्राम की साप्ताहिक उछाल रही। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 37.7 डॉलर प्रति औंस चढ़कर सप्ताहांत पर 1977.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 41.9 डॉलर प्रति औंस की छलांग लगाकर 1977 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 1.12 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 25.69 डॉलर प्रति औंस रही।

बीते सप्ताह विदेशी बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी रहा। सप्ताहांत पर सोना 901 रुपये की उछाल लेकर 53071 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, सोना मिनी 46 रुपये की मामूली गिरावट लेकर 52885 रुपये प्रति दस ग्राम रही। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 2363 रुपये छलांग लगाकर 69391 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साथ ही चांदी मिनी 2281 रुपये महंगी होकर सप्ताहांत पर 69458 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Related Articles

Back to top button