चिलचिलाती धूप झुलसा सकती है आपकी त्वचा, सनबर्न से बचाव के लिए अपनाएं Tips

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

Sunburn Home remedies: धूप के सम्पर्क में आने से स्किन को नुकसान हो सकते हैं और स्किन की हेल्थ भी प्रभावित हो सकती है। विशेषकर गर्मियों के मौसम की तेज धूप स्किन को अधिक नुकसान पहुंचाती है। इस समस पारा 40 डिग्री के आस-पास पहुंचा हुआ है। ऐसे में इस चिलचिलाती धूप का असर आपके चेहरे पर भी हो सकता है।आपका चेहरा जलकर लाल हो सकता है और झुलस सकता है। ऐसी स्थिति में लंबे समय तक आपके चेहरे में सूजन और जलन हो सकती है। इस दौरान स्किन केयर रूटीन (Summer Skin Care Tips) में थोड़ा सा बदलाव करना आपको इस समस्या से बचा सकता है। तो, आइए जानते हैं सनबर्न से बचने के उपाय।

सनबर्न से बचने के उपाय

1. घर के बाहर मुंह ढक कर निकलें

सनबर्न से बचने का सबसे आसान तरीका ये है कि पहले तो घर से बाहर मुंह ढक कर निकलें। इसके लिए कोई कॉटन के स्कार्फ का इस्तेमाल करें। दूसरा, आप टोपी या बड़े वाले हैट भी पहन सकते हैं।

4. दही लगाएं

दही लगाना, आपकी स्किन को अंदर से ठंडा करने में मदद कर सकता है। दही आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और इसकी बनावट को सही करने में मददगार है। इसके अलावा ये स्किन में ठंडक पहुंचाकर जलन को कम करने में मददगार है। तो, सरबर्न से बचने के लिए आप इन तमाम चीजों की मदद ले सकते हैं।

2. चेहरे पर समस्क्रीन लगाएं

चेहरे पर समस्क्रीन लगाना भी सनबर्न से बचने का एक उपाय हो सकता है। जी हां, दरअसल सनबर्न बचना है तो घर से बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे पर समस्क्रीन लगा लें। ये आपके लिए प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम कर सकता है जिससे स्किन झूलसने से बच सकती है।

3. एलोवेरा और गुलाब लगाएं

एलोवेरा और गुलाब जल मिला कर लगाना चेहरे को अंदर से ठंडा करता है। ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है। साथ ही ये चेहरे में हाइड्रेशन बढ़ाने में भी मददगार है जिससे स्किन में पिगमेंटेशन कम होने के साथ, सनडैमेज को सही करने में मदद मिलती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button