भारत में लॉन्च हुआ धांसू स्कूटर, जानिये फीचर्स और क्या होगी डिजाइन

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. TVS Motor ने नए जुपिटर के नए टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट TVS Jupiter ZX SmartXonnect को भारत में लॉन्च कर दिया है। Honda Activa के बाद TVS Jupiter भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। TVS Jupiter ZX में अब SmartXonnect और Voice Assist फीचर दिया गया है। यह अकेला 110cc स्कूटर है जो पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, नेविगेशन और वॉयस असिस्ट फीचर के साथ उपलब्ध है।

TVS ने सबसे पहले 110cc स्कूटर सेगमेंट में TVS Jupiter Grande एडिशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर पेश किया है। SmartXonnect फीचर अब टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट के लिए एक स्टैंडर्ड फीचर है। इस नए जुपिटर में वॉयस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट और एसएमएस/कॉल अलर्ट शामिल हैं।

 

TVS SmartXonnect प्लेटफॉर्म ब्लूटूथ-इनेबल्ड टेक पेयर्ड है और इसे TVS Connect मोबाइल ऐप के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, जो Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। TVS Jupiter ZX SmartXonnect की कीमत 80,973 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह मैट ब्लैक और कॉपर ब्राउन के साथ 2 नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button