शहर में खुलेआम बेची जा रही एक्सपाइरी डेट की कोल्डड्रिंक

स्टार एक्सप्रेस

हरदोई: त्यौहार आते ही खाद विभाग की टीम दुकानों पर छापेमारी करना शुरू कर देती है लेकिन विभाग की छापेमारी केवल छोटे दुकानदारों तक ही सीमित रह जाती है। शहर के स्थानीय बाजारों में इन दिनों धड़ल्ले से एक्सपाइरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स बिक रहा है। कई कोल्ड ड्रिंक्स स्टोर में एक्सपाइरी हो चुकी कोल्ड ड्रिंक को गर्मी शुरू होते ही खपाया जा रहा है।

कचहरी के पास से एक व्यक्ति ने एक लीटर कोकोकोला कंपनी की स्प्राइट कोल्डड्रिंक खरीदी बोतल पर मैन्युफैक्चर डेट 07/08/2021 लिखा था। स्कोल्डिंग का एक्सपायरी पीरियड सिर्फ चार महा था यानी दिसम्बर में कोल्डड्रिंक एस्पायर हो चुकी है उसके बावजूद भी इसे मार्च/ 2022 के महीने में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। उसके बाद उस व्यक्ति ने दुकानदार के पास जाकर विरोध जताया। इन कोल्ड ड्रिंक को किसी भी पक्की बिल पर नहीं बेचा जा रहा है ताकि किसी भी तरह पकड़ में आने के बाद दुकानदार व स्टाकेज अपना पल्ला झाड़ सकें।

 

Related Articles

Back to top button