Samsung ने भारत में लॉन्च हुआ Samsung का Galaxy Tab S7 FE wifi, जानिये क्या है कीमत

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : Samsung ने भारत में जून में Galaxy Tab S7 FE की घोषणा थी। उस समय, कंपनी ने केवल डिवाइस का LTE वर्जन पेश किया था। आज दक्षिण कोरियाई कंपनी ने देश में अपना केवल वाई-फाई वर्जन लॉन्च किया है। इस टैब की खासियत इसमें मौजूद बैटरी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर है। आइए जानते हैं Galaxy Tab S7 FE के wifi वर्जन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:

 

 

 

गैलेक्सी टैब एस7 एफई का वाई-फाई टेबलेट 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में भारत में आया है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये (~ $ 576) है। यह टैब मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर, मिस्टिक ग्रीन और मिस्टिक पिंक जैसे रंगों में पेश किया गया है। बता दें कि टैब एस7 एफई का एलटीई वर्जन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज जैसे ऑप्शन में आया था। इन वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये (~$644) और 50,999 रुपये (~$699) है।

 

 

 

Tab S7 FE (वाई-फाई) को खरीदने वाले ग्राहक HDFC बैंक के कार्ड से इस टैब को खरीदने पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक, कीबोर्ड कवर पर 10,000 रुपये और 14,200 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यानी की आप चाहे तो आपको इस टैब पर 18200 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और अमेज़न इंडिया के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

 

 

 

गैलेक्सी टैब एस7 एफई (वाई-फाई) में 10.4 इंच की टीएफटी स्क्रीन है। यह वन यूआई 3.1 आधारित एंड्रॉयड 11 ओएस पर चलता है। इसमें 10,090mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस के रिटेल बॉक्स में 15W का चार्जर और S-पेन स्टाइलस है। Tab S7 FE स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ आता है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button