Raibarely News: सरस्वती विद्या मंदिर की अपनी अलग पहचान : एसडीएम आशीष मिश्रा

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

ऊँचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर मेंआकर मुझे अपार खुशी है क्योंकि विद्या मंदिरों की समाज में अपनी अलग और विशेष पहचान है। यह विचार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊंचाहार के वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए उप जिलाधिकारी ऊंचाहार आशीष कुमार मिश्रा ने व्यक्त किए।

विशिष्ट अतिथि अजय कुमार गुप्ता , तहसीलदार ऊंचाहार ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर भारतीय संस्कृति और अनुशासन के ध्वज वाहक हैं। दोनों अतिथियों ने परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दिया। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष आर पी बाथम एवं वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्ता के माध्यम से पुष्प गुच्छ, रामचरितमानस देकर तथा अंगवस्त्र पहनाकर कराया। परीक्षा फल का विवरण परीक्षा प्रभारी दुर्गेश चंद पांडेय ने प्रस्तुत किया।

विद्यालय के छात्र सोमनाथ शुक्ल ने जूनियर में तथा जया शुक्ला ने सीनियर में सर्वाधिक अंक लाकर विशेष पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर विविध कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को तथा पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं -वेश, बस्ता, बांसुरी निर्माण चित्रकला, कृष्ण रूप सज्जा, कक्षा सज्जा, शत प्रतिशत उपस्थिति, राखी निर्माण, रंगोली मानस गान, आवर्त सारणी तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसी कई प्रतियोगिताओं के 200 से अधिक पुरस्कार मुख्य अतिथियों, प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं अभिभावकों के माध्यम से छात्रों को प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानमंत्री बहन प्राशू तथा संचालन मंत्री आराध्या पांडेय ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button