Raibarely News: विद्यालयों में आयोजित होगा नामांकन मेला, बीईओ ने की प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक

स्टार एक्सप्रेस /संवाददाता

रायबरेली। आगामी सत्र में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन हो सके, इसके लिए राही बीईओ ने अलग पहल की है। राही ब्लॉक के सभी विद्यालयों में इस बार नामांकन मेले का आयोजन किया जाएगा। नामांकन मेला सहित मिलेट, स्कूल चलो अभियान, निपुण भारत अभिया और संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए राही बीईओ ने प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापक के साथ में बैठक की। मासिक बैठक बीईओ राही बृजलाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें ब्लॉक के सभी प्राथमिक व उच्च परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों शामिल हुए।

मासिक बैठक में डी0बी0टी0, चहक कार्यक्रम, स्कूल चलो अभियान नामांकन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, संचारी रोग, मिलेट आदि विषयों पर व्यापक चर्चा की गयी। इसके अलावा एक अप्रैल से शुरू होने जा नए शैक्षिक सत्र 2023-24 में वि0क्षे0 के सभी विद्यालयों में नामांकन मेले का आयोजन किये जाने की कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावा वर्तमान सत्र में नवीन नामांकन व स्कूल चलो अभियान इत्यादि विषयों पर आ रही समस्याओं के समाधान व सुधार हेतु सुझाव दिये गये।

बैठक में एसआरजी राजवंत व शैलेन्द्र द्वारा निपुण भारत डैशबोर्ड के माध्यम से विद्यालय में हो रही शैक्षणिक गतिविधियों के विषय में व्यापक जानकारी दी। बैठक में विकास क्षेत्र के एकाडमिक रिसोर्स पर्सन दिलीप कुमार व अजय कुमार द्वारा स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय रीडिंग कैम्पेन, चहक कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 सप्ताह हेतु शैक्षिक गतिविधि कैलेण्डर, निपुण भारत मिशन, बाल वाटिका, निपुण बनाये जाने हेतु 10 बिन्दुओं की टूलकिट पर चर्चा, प्रिंटरिच समाग्री के प्रयोग के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। साथ ही जुलाई 2023 तक विकास क्षेत्र राही निपुण विकास क्षेत्र के रूप में विकसित हेतु प्रतिबद्धता दोहराई गई। इस मौके पर अजय सोनकर, दिलीप कुमार, राजेश यादव, आशीष कुमार साहू, अभिषेक श्रीवास्तव, कंचन सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, अमृतलाल व पवन कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button