इस प्राइवेट बैंक में FD पर मिल रहा बंपर रिटर्न, बस 888 दिनों के लिए करना होगा निवेश 

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

नई दिल्ली: इस समय ज्यादातर बैंकों ने अपने यहां एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया है और इस बीच चुनिंदा बैंक 9 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इनमें ये स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल है। इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में भले ही एक के बाद एक लगातार छह बार बढ़ोतरी करते हुए जनता पर बोझ बढ़ाया है, लेकिन इस बीच कई बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के Interest Rate में इजाफा कर ग्राहकों को तोहफा दिया है। इसमें प्राइवेट सेक्टर का स्मॉल फाइनेंस बैंक Equitas भी शामिल है। ये बैंक  सिनियर सिटीजंस को 888 दिनों की एफडी पर जबरदस्त 9 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। FD की ब्याज दरों में ताजा बढ़ोत्तरी 11 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।

 जबरदस्त फायदा सीनियर सिटीजंस को

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD देश के लोगों के बीच निवेश का एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इसमें अलग-अलग अवधि के लिए निवेश करने के कई बेहतरीन ऑप्शन मौजूद होते हैं। 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर एफडी पर मोटा रिटर्न पाया जा सकता है। अगर आप भी एफड में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो फिर Equitas Small Finance Bank फायदे का सौदा साबित हो सकता है। ज्यादातर बैंकों ने अपने यहां एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया है और इस बीच चुनिंदा बैंक ही हैं जो 9 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इनमें ये स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल है। इक्विटास जहां सिनियर सिटीजंस को 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है, तो वहीं आम नागरिकों के लिए 888 दिनों की एफडी पर इंटरेस्ट रेट 8.5 फीसदी मिल रहा है।

अलग-अलग टैन्योर पर इतना ब्याज दे रहा बैंक

Equitas Small Finance Bank की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट की लगभग सभी अवधि की स्कीम्स पर ज्यादा ब्याज दिया जा रहा ये आंकड़ा आम नगारिकों को दिए जाने वाले ब्याज से 50 बेसिस प्वाइंट या 0.50 फीसदी अधिक है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के अन्य अवधि की एफडी पर मिल रही ब्याज दरों पर नजर डालें तो 7 दिन से 29 दिनों वाली एफडी पर 3.5 फीसदी, 30 दिन से 45 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4 फीसदी, 46 से 90 दिनों की एफडी पर 4.5 फीसदी और 91 दिनों से लेकर 180 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली FD पर इस बैंक की ओर से 5.25 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिल रहा है।

181 दिनों से 364 दिनों के बीच मेच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर इक्विटास बैंक द्वारा ऑफर की जा रही ब्याज दर 6.25 फीसदी है। वहीं एक साल और 18 महीने और एक दिन से दो साल अवधि की एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। दो साल और एक दिन और तीन साल के बीच की अवधि की एफडी पर 8 फीसदी ब्याज दिया जा रह है, तो वहीं तीन साल और एक दिन से चार साल की एफडी ये दर 7.5 फीसदी रखी गई है। चार साल और एक दिन से 10 साल तक की अवधि की एफडी पर बैंक की ओर से दिए जानेवाले ब्याज की दर 7.25 फीसदी निर्धारित है।

FD खोलना है बेहद आसान

ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग (Internate Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर एफडी खोल सकते हैं। साथ ही एफडी खोलने के लिए निकटतम आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में भी जा सकते हैं। गोल्डन इयर्स स्पेशल एफडी बुजुर्गों के बीच काफी पॉपुलर है और ब्याज दर ने इसे और आकर्षक बना दिया है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सीनियर सिटीजन की FD स्कीम को 30 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया था।

 RBI ने दी राहत इस बार रेपो रेट में

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक रेपो रेट में 2.50 फीसदी का इजाफा किया था। नई फाइनेंशियल ईयर की पहली MPC की बैठक में रिजर्व बैंक ने लोगों को राहत दी है। पिछले वित्त वर्ष में रेपो रेट बढ़ने के बाद देश के तमाम बैंकों ने अपनी FD स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है। आरबीआई की ओर से बीते दिनों एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया गया था कि रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button