उत्तराखंड: खिलाड़ियों को अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

स्टार एक्सप्रेस

हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से 300 खिलाड़ी मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयनित किये गए हैं। सरकार अब इन खिलाड़ियों को हर महीने 1500 रुपये प्रदान करेगी। इन सभी खिलाड़ियों को इसी हफ्ते खेल विभाग की तरफ से चेक वितरित किए जाएंगे।

Uttarakhand: खिलाड़ियों को अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

इस बात की जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी राशिका सिद्दीकी ने बताया कि मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को चेक का डेमो दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले में चयनित किये गए खिलाड़ियों को इसी सप्ताह चेक बांट दिए जायेंगे।

हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से 300 खिलाड़ी मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयनित किये गए हैं। सरकार अब इन खिलाड़ियों को हर महीने 1500 रुपये प्रदान करेगी। इन सभी खिलाड़ियों को इसी हफ्ते खेल विभाग की तरफ से चेक वितरित किए जाएंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी राशिका सिद्दीकी ने बताया कि मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को चेक का डेमो दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले में चयनित किये गए खिलाड़ियों को इसी सप्ताह चेक बांट दिए जायेंगे।

छात्रवृत्ति के लिए पात्रता

खेल छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए बालक-बालिकाओं की आयु आठ से 14 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही उनके पास राज्य का स्थायी निवास पत्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ियों की उम्र एक जुलाई 2022 से तय की जाएगी।
खिलाड़ियों के पास जन्म प्रमाण पत्र या फिर स्कूली अभिलेखों में दर्ज आयु मान्य होगी।
छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए खिलाड़ियों को पी सेट (फिजिकल व स्पोर्ट्स एपटिट्यूट टेस्ट) के विभिन्न चरणों की परीक्षा देना अनिवार्य होगा। (Uttarakhand)
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मैरिट के आधार पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
खेल विभाग की तरफ से पहले से ही किसी योजना, छात्रावास व स्पोर्ट्स कॉलेज का लाभ लेने वाले खिलाड़ी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे

छात्रवृत्ति के लिए यह होगी चयन प्रक्रिया

खेल विभाग की तरफ से जारी किये गए दिशा-निर्देशों में शारीरिक दक्षता के परीक्षण के लिए पी सेट के तहत छह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसी के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button