नौसेना में 49 ड्राइवर व अन्य पदों पर भर्तियां, देखिए पूरी डिटेल

भारतीय नौसेना ने ड्राइवर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन नेवी की इस भर्ती...

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. भारतीय नौसेना ने ड्राइवर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन नेवी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। इंडियन नेवी की इस भर्ती में अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन भरकर नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा। 10 सितंबर को प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र में भर्ती विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। इस हिसाब से अभ्यर्थियों को एक अक्टूबर 2022 से पहले ही आवेदन भेजना होगा। आगे देखिए चयन प्रक्रिया व रिक्तियों का ब्योरा-

रिक्तियों का ब्योरा –

पुस्तकालय एवं सूचना सहायक ग्रेड-बी : 06 पद
मोटर ड्राइवर सिविलियन (साधारण ग्रेड) ग्रुप सी के समकक्ष- 40 पद
स्टाफ नर्स: 3 पद

आवेदन योग्यता :

सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है ऐसे में अभ्यर्थियों को आयु सीमा व योग्यता की विस्तृत जानकारी कि लिए यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

चयन प्रक्रिया :

आवेदन पत्रों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए योग्य अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट से भी गुजरना होगा। ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी है।

यहां भेजना होगा आवेदन :

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म यहां दिए जा रहे पते –
“फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (for CCPO), हेडक्वॉर्टर, वेस्टर्न नवल कमांड, बल्लार्ड स्टेट, टाइगर गेट के पास, मुंबई -400001” पते पर भेजना होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि निर्धारित समय सीमा के बाद पहुंचे आवेदन किसी भी परिस्थित में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button