Commonwealth Games 2022:मोदी ने खिलाड़ियों को दिये टिप्स कही बड़ी बात…

Commonwealth Games 2022: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आने वाले 10-15 दिनों में भारत के खिलाड़ियों के पास अपना दम-खम दिखाने का, दुनिया में छा जाने के सुनहरा अवसर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (20 जुलाई) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से बात की. प्रधानमंत्री (Players) ने उन्हें खेलों के लिए शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से, टेंशन फ्री (Tension Tree) होकर खेलने के लिए कहा. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा, “आपने वो पुराना डायलॉग तो सुना होगा कोई नहीं है टक्कर में कहां पड़े हो चक्कर में... इसी मनोभाव के साथ आपको खेलना है."

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. मोदी ने कहा, “आज 20 जुलाई है. खेल की दुनिया के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दिवस है. आज इंटरनेशनल चेस डे है. 28 जुलाई को जिस दिन बर्मिंघम  में कॉमनवेल्थ गेम शुरू होंगे उसी दिन तमिलनाडु के महाबलीपुरम  में चेस ओलंपियाड  की शुरुआत होगी.” उन्होंने कहा, “आने वाले 10-15 दिनों में भारत के खिलाड़ियों के पास अपना दम-खम दिखाने का, दुनिया में छा जाने के सुनहरा अवसर है. मैं सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.“

आपकी विजय का उत्सव जरूर मनाएंगे’
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आप लोगों से यह वादा करता हूं कि जब आप लौटेंगे तो हम मिलकर आपकी विजय का उत्सव जरूर मनाएंगे. आज का यह समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है. आज खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद है, ट्रेनिंग भी बेहतर हो रही है और खेल के प्रति देश में माहौल भी जबरदस्त है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button