जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मायावती ने ट्वीट कर जताया विरोध, कही ये बात

बसपा प्रमुख मायावती ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी (BJP) कई मुद्दों को लेकर निशाना भी साधा है।

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर होते जा रहा है। पहले उनके बयान पर समाजवादी पार्टी ने विरोध जताया था। अब बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर विरोध जताया है। इस ट्वीट में बसपा प्रमुख ने महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया है।

बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, “ऐसे समय में जब आसमान छूती महंगाई, अति गरीबी और बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त और तनावपूर्ण है। वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं। तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना बीजेपी की कौन सी समझदारी है?”

मायावती ने कही ये बात

मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, “जनसंख्या नियंत्रण दीर्घकालीन नीतिगत मुद्दा है। जिसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत है, किन्तु बीजेपी सरकारें देश की वास्तविक प्राथमिकता पर समुचित ध्यान देने के बजाय भटकाऊ और विवादित मुद्दे ही चुन रही हैं। तो ऐसे में जनहित और देशहित का सही से कैसे भला संभव? जनता दुखी और बेचैन।

ये भी पढ़े

मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर, देखें तस्वीरें

विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएम योगी ने कहा था, “जनसंख्या नियंत्रण कानून आगे बढ़े लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति पैदा नहीं होने पाये। ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी एक वर्ग की जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत अधिक हो जबकि मूल निवासी अपनी जनसंख्या के नियंत्रण पर काम करते रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button