Kawasaki ने भारत में लॅान्च की अपनी धांसू Vulcan S बाइक, मिलेगा पावरफुल इंजन और शानदार लुक

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : क्रूजर बाइक पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Kawasaki ने भारत में अपनी दमदार और धांसू बाइक 2022 Vulcan S को लॉन्च कर दिया है। मेटैलिक मैट ग्रैफीनस्टील ग्रे कलर में आने वाली इस बाइक की कीमत 6.10 लाख रुपये है। बाइक में दिए गए फ्यूल टैंक पर सिल्वर और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन इसे बेहद शानदार लुक देता है।

 

वल्कैन S एक मिडिलवेट क्रूजर बाइक है और यह BS6 एमिशन नॉर्म्स के साथ आती है। इस बाइक में 649cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड कूल इंजन ऑफर कर रही है। यह इंजन 7500rpm पर 59.94bhp की पावर जेनरेट करता है। बाइक में 6600rpm पर 62.4Nm का पीक टॉर्क मिलता है। स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

 

 

कंफर्टेबल राइड क्वॉलिटी के लिए बाइक में आपको 41mm के टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलेंगे जिनका फ्रंट वील ट्रैवल 130mm का है। वहीं, बाइक के रियर में 80mm रियर वील ट्रैवेल के साथ ऑफसेट लेडाउन मोनो-शॉक दिया गया है। सेफ्टी की बात करें तो बाइक में ABS के साथ 300mm का फ्रंट और 250mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

 

बाइक में मिलने वाला फ्रंट वील 18 इंच और रियर वील 17 इंच का है। फ्यूल टैंक की बात करें तो यह 14 लीटर में फुल हो जाता है। बाइक हेलोजन हेडलैंप से लैस है और इसका मीटर कंसोल सेमी-डिजिटल है। इस कंसोल में कंपनी गियर पोजिशन इंडिकेटर भी ऑफर कर रही है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button