Jawa Perak मोटरसाइकिल बेहतरीन मोटरसाइकिलों में से एक, जानिए दाम

मोटरसाइकिल निर्माण कंपनी Jawa ने Jawa Perak मोटरसाइकिल लॉन्च की है. कंपनी इसकी बुकिंग एक जनवरी, 2020 से प्रारम्भ करने वाली है. यह मोटरसाइकिल बीएस-6 इंजन पर आधारित है. माना जा रहा है कि Perak अमेरिकन मोटरसाइकिल Harley Davidson को टक्कर दे सकती है. आइए जानते हैं इसकी मूल्य  फीचर्स

Jawa Perak मोटरसाइकिल बेहतरीन मोटरसाइकिलों में से एक है. कई लोग इस मोटरसाइकिल के इंतजार में थे. इस मोटरसाइकिल की बुकिंग जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगी, जबकि ग्राहकों को यह मोटरसाइकिल दो अप्रैल 2020 के बाद ही मिल सकेगी.
Perak में डुअल चैनल एबीएस के साथ आगे  पीछे के व्हील्स में डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इसके साथ ही आगे की तरफ इनवर्टेड फॉर्क्स  पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे. Perak में 334 सीसी का DOHC, 4 वॉल्व लिक्विड कूल्ड इंजन लगेगा, जो 30 बीएचपी की क्षमता  31 एनएम का टॉर्क देगा. इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन होगा  इंजन 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा.
Perak में कैंटीलीवर सीट, टेन लेदर में बॉबर स्टाइल सिंगल सीट, हैंडल बार पर रिअर मिरर, नए स्विंगऑर्म  राउंड शेप हैलोजेन हेडलैंप जैसे फीचर होंगे. वहीं यह जावा क्लासिक  जावा 42 के मुकाबले लंबी होगी. Perak में 18 इंच के फ्रंट व्हील  पीछे 17 इंच के रिअर व्हील्स मिलेंगे, जिनमें पिरेली के टायर होंगे. हालांकि जावा क्लासिक  जावा 42 में स्टैंडर्ड एमआरएप के टायर आते हैं.
Jawa Perak की मूल्य Harley Davidson की मोटरसाइकिल जितनी तो नहीं होगी फिर भी यह अन्य बाइक्स के मुकाबले महंगी है. Perak की दिल्ली एक्स शोरूम मूल्य 1.95 लाख है  इसका यह तीसरा सेगमेंट है जो बीएस-6 मानक उत्सर्जन पर आधारित है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button