इंडिया  यामाहा मोटर ने अपनी दो बाइक्स FZ25 व Fazer 25 को मरम्मत के लिए वापस रिकॉल किया

जापानी बाइक निर्माता कंपनी इंडिया  यामाहा मोटर ने अपनी दो बाइक्स FZ25  Fazer 25 को मरम्मत के लिए वापस रिकॉल किया है. इन बाइक्स में हेड कवर बोल्ट के ढीले होने की समस्या आ रही थी. बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने के बाद कंपनी ने इन्हें वापस मंगाया है.

बताया जा रहा है कि कंपनी ने Yamaha FZ25 के कुल 12,620 यूनिट्स  Yamaha Fazer 25 के 728 यूनिट्स को रिकॉल किया है. ये सभी प्रभावित बाइक्स जून 2019 की आरंभ में बनाई गईं थी. कंपनी इन बाइक्स को अच्छा करने के लिए कोई चार्ज नहीं लेगी.

यामाहा इस तकनीकी खामी को ठीक करने के लिए बाइक्स के मालिकों से खुद सम्पर्क कर रही है. इसके लिए मालिकों को डीलर्स के द्वारा सूचना दी जा रही है. कंपनी के वेबसाइट पर जाकर खुद भी इस बात की सूचना दे सकते हैं.

पहले भी कंपनी कर चुकी है रिकॉल

यह पहली बार नहीं है कि इन दो मोटरसाइकिल को हिंदुस्तान में रिकॉल किया जा रहा है. इससे पहले जनवरी 2018 में कंपनी ने समान कठिनाई यानी हेड कवर के बोल्ड ढीले होने के चलते 23,897 यूनिट्स को रिकॉल किया था.

Related Articles

Back to top button