Hardoi News: भागवत कथा सुनने मात्र से धुल जाते हैं पाप — दिव्यता कुशवाहा

स्टार एक्सप्रेस संवाददाता

हरदोई:  शाहाबाद नगर के पंथवारी देवी मंदिर में मोहल्ला नौसारा बजरिया के भक्तों द्वारा भागवत कथा का कार्यक्रम करवाया जा रहा है।साध्वी दिव्यता कुशवाहा द्वारा की जा रही भागवत कथा का पुण्य भक्तगण प्राप्त कर रहे हैं।

शाहाबाद के मोहल्ला नौसारा स्तिथ पंथवारी देवी मंदिर की बहुत मान्यता है पूरे वर्ष यहां लोग अपनी मन्नत मांगने और पूर्ण होने पर माता का दर्शन करने आते रहते हैं नवरात्रि में मंदिर में मेले जैसा उत्सव रहता है इस बार नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है।जो 22 मार्च से चल रहा है जिसका समापन 30 मार्च को नवमी के दिन होगा मंगलवार की भागवत कथा में कृष्ण की लीलाओं का वर्णन साध्वी दिव्यता कुशवाहा द्वारा किया गया।कथा में मीराबाई की कृष्ण भक्ति पर बोलते हुए साध्वी ने कहा कि प्रेम तो मीरा जैसा होना चाहिए प्रेम में जरूरी नहीं कि हम जिसे प्रेम करें उससे प्रतिउत्तर में भी हमे प्रेम मिल ही जाए।कृष्ण के प्रेम में रमते रमते मीराबाई कृष्ण भक्ति में ही लीन रहने लगी।मीराबाई के बालमन में कृष्ण की ऐसी छवि बसी थी कि यौवन काल से लेकर मृत्यु तक मीरा बाई ने कृष्ण को ही अपना सब कुछ माना। जोधपुर के राठौड़ रतनसिंह जी की इकलौती पुत्री मीराबाई का जन्म सोलहवीं शताब्दी में हुआ था. बचपन से ही वे कृष्ण-भक्ति में रम गई थीं। मीराबाई का कृष्ण प्रेम बचपन की एक घटना की वजह से अपने चरम पर पहुंचा था।प्रेम की पीर और कृष्ण विरह की अनवरत धड़कन…सरल शब्दों में कहा जाए तो मीरा प्रेम की पीर और कृष्‍ण विरह की अनवरत धड़कन थे।इस अवसर पर आयोजकों के अलावा श्रद्धालु महिलाओं ने भागवत कथा सुनकर पुण्य कमाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button