लखनऊ में राजभवन प्रांगण में फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन आज से

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

 

लखनऊ में राजभवन प्रांगण में फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे शुभारंभ करेंगे और इसके बाद प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी। प्रदर्शनी 20 फरवरी तक चलेगी।

इसमें सदाबहार पत्ती फूल. शोभाकार, औषधीय पौधे अन्य मौसमी फूलों के गमलों, गमलों में लगी शाकभाजी, गमलों के कलात्मक समूह की प्रतियोगिता, पॉलीहाउस में उत्पादित विभिन्न प्रजातियों के पुष्प, गुलाब तथा डहेलिया आदि के कटे पुष्पों की प्रतियोगिता, बोनसाई पौधों की प्रतियोगिता, व्यक्तिगत तथा राजकीय आवासों, राजकीय कार्यालय, शिक्षा संस्थाओं, पब्लिक पार्क तथा प्राचीन व एतिहासिक उद्यानों तथा फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। गुरुवार शाम तक कुल 2181 प्रतिभागियों द्वारा 16740 प्रदशर्नों की एंट्री लखनऊ सहित विभिन्न जिलों ने कराई। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डॉ. आरके तोमर ने बताया कि प्रदर्शनी में कुल 48 क्लास व 628 वर्ग में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसे दो भागों में बांटा गया है। भाग-1 को 13 क्लास एवं 139 वर्ग में विभाजित किया गया है। इसमें शाकभाजी, फल, मशरूम, फल संरक्षण, शहद एवं पान के पत्तों आदि की प्रतियोगिता होगी। भाग-2 को 35 क्लास एवं 489 वर्ग में विभाजित किया गया है।

विजेता को 51 हजार रुपये का पुरस्कार भी मिलेगा।

प्रदर्शनी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम विजेता को 51 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 31 हजार और तृतीय विजेता को 11 हजार का पुरस्कार मिलेगा। अन्य सभी वर्गों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार की 11 हजार रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है। गमलों के कलात्मक समूहों का प्रदर्शन और फोटोग्राफी प्रतियोगिता विशेष आकर्षण के केंद्र होंगे।

Related Articles

Back to top button