महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद कार्यक्रम में बोले सीएम योगी- वैश्विक मंच पर बढ़ी भारत की साख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर हैं। गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर हैं। गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। सीएम योगी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में दूर दूर से आए फरियादियों की फरियाद सुनी। सीएम योगी ने जनता दर्शने में करीब 200 लोगों से मिलकर फरियादियों की समस्याएँ सुन निस्तारण के दिए त्वरित निर्देश दिए। जनता दर्शन कार्यक्रम गोरक्षनाथ मंदिर में लगाया गया था जिसमें ADG, कमिश्नर, DIG, DM, SSP मौजूद रहे।

जनता दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर पहुंचे। इस इंटर कॉलेज में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह हो रहा है जिसकी अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। इस कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल RKS भदौरिया हैं मुख्य आतिथि कि रुप में हैं। 12 हज़ार विद्यार्थी, हज़ारों शिक्षक कार्यक्रम में शामिल हैं। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान शिक्षकों और छात्रों को सम्बोधित किया।

ये भी पढ़े

नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई शीर्ष लोगों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि !

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि एक सन्यासी कभी भी नकारात्मक नहीं रहता, देश में देशभक्त नागरिकों की एक फौज खड़ी होगी, जीवन में अनुशासन का होना बेदह जरूरी, बिना अनुशासन आप लक्ष्य नहीं पा सकते, अनुशासनहीन व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकता, वैश्विक मंच पर भारत की साख बढ़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button