8वीं, 10वीं, 12वीं पास के लिए क्लर्क, चपरासी, चौकीदार, की भर्तियां, जानिये कैसे करें आवेदन

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. गवर्नमेंट जॉब पाने का बढ़िया मौका है। खास बात यह है कि 8वीं, 10वीं, 12वीं पास से लेकर डिप्लोमा, बीएससी करने वाले उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में सभी योग्य एवं पात्र उम्मीदवार 19 दिसंबर से पदों के लिए फॉर्म भर सकेंगे। कहां, किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकली है और कौन आवेदन कर सकता है, इसकी सभी जानकारी आप नीचे चेक कर सकते हैं।

इन पदों पर होनी है भर्ती

यह भर्तियां सैनिटरी इंस्पेक्टर, जूनियर क्लर्क, असिस्टेंट टीचर, इलेक्ट्रीशियन, पाइप फिटर, पंप अटेंडेंट, चौकीदार, प्यून, माली, आया एवं सफाई वाले के पदों पर होगी. इसके लिए जबलपुर कंटेनमेंट बोर्ड में भर्ती निकली है।

कहां और कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन जमा करना होगा। ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू होगी एवं 8 जनवरी तक चलेगी।

सैनिटरी इंस्पेक्टर – बीएससी एवं डिप्लोमा पास
जूनियर क्लर्क – 12वीं पास के साथ हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग पास
सहायक शिक्षक – ग्रेजुएशन के साथ बीएड
इलेक्ट्रीशियन – आईटीआई के साथ 12वीं पास
पाइप फिटर – 12वीं पास के साथ आईटीआई
मोटर पंप अटेंडेंट – 12वीं पास के साथ आईटीआई
चौकीदार, प्यून, माली, आया, सफाईवाला – 8वीं पास

कितनी होनी चाहिए आयु

उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि ओबीसी के लिए यह 33 वर्ष एवं एससी, एसटी के लिए 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा विभाग के कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40, 43 एवं 45 वर्ष है।

Also read-

MP Vyapam में 12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, पढ़े पूरी डिटेल

सैलरी

सैनिटरी इंस्पेक्टर – 28700 से 91300
जूनियर क्लर्क – 25300 से 80500
असिस्टेंट टीचर – 25300 से 80500
इलेक्ट्रीशियन 25300 से 80500
पाइप फिटर एवं पंप अटेंडेंट – 19500 से 62000
चौकीदार, प्यून, माली, आया, सफाईवाला – 15500 से 49000

Related Articles

Back to top button