CBSE 12th exam cancel: जानें डीयू में कैसे होगा एडमिशन

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल: मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब ऐसे में ग्रेजुएशन में दाखिले की समस्या स्टूडेंट्स के सामने आएगी। इसी पर दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के निर्णय से सहमति जताई है। डीयू के वीसी पीसी जोशी ने कहा है कि इस असामान्य स्थिति में हम दाखिला प्रक्रिया को एड्जस्ट करेंगे, लेकिन मेरिट से कोई समझौता नहीं होगा।

 

 

 

उन्होंने यह भी कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट भी एक अच्छा तरीका हो सकता था दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले 98 फीसदी स्टूडेंट्स सीबीएसई के होते हैं। मंगलवार को कोरोनावायरस महामारी के चलते सीबीएसई और सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद डीयू के वीसी ने कहा कि इस बारे में दाखिला समिति और एकेडमिक काउंसिल के साथ बैठक होगी और दाखिला प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button