अतीक का बेटा असद यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, शूटर मोहम्मद गुलाम कौन हैं?

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इसकी पुष्टि कर दी है।

प्रयागराज में जहां एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी हो रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ यूपी एसटीएफ ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए झांसी में अतीक के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।  असद के साथ शूटर मोहम्मद गुलाम भी मौजूद था। शूटर गुलाम अतीक का बेहद करीबी माना जाता था। उमेश हत्याकांड में गुलाम भी अतीक के बेटे असद के साथ मौजूद था। ये दोनों उमेश पाल शूटआउट में गोलियां बरसाने वाले फ्रंटलाइन शूटर थे।

40 राउंड की फायरिंग के बाद दोनों ढेर

बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी पुलिस और यूपी एसटीएप की टीम ने दोनों को रोकने की कोशिश की इस दौरान असद और मोहम्मद गुलाम ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई और दोनों शूटर असद व गुलाम को मार गिराया गया है।

कैसे असद और गुलाम तक पहुंची STF?

पिछले दिनों ही प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ ने झांसी से शूटरों के 2 मददगारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि झांसी में अतीक अहमद के पुराने करीबी ने असद और मोहम्मद गुलाम को पनाह दी थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने झांसी के पास अपने सर्विलांस टीम को एक्टिव किया था। यूपी STF ने बताया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया।  दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button